मधुबनी- 10 मार्च। साहरघाट थाना क्षेत्र के महुआ गांव में एक विवाहिता की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए मधुबनी भेज दिया है। विवाहिता का शव महुआ स्थित ससुराल में फंदे से लटकती हुई बरामद हुई है।
मृतका की पहचान महुआ के राधामोहन ठाकुर की पत्नी रागिनी कुमारी (19) के रूप में हुई है। मृतका के मायके वाले ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे है। वहीं, ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि महिला ने आत्महत्या कर लिया है। ससुराल व मायके वालों के दावों के कारण मामला संदिग्ध हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका की शादी करीब दो वर्ष पूर्व बड़े ही धूमधाम से महुआ गांव के राधामोहन ठाकुर से हुई थी। महिला के पति आजीविका केलिए दूसरे प्रदेश रहते है।
उधर, सूचना मिलते ही साहरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई।