MADHUBANI:- लदनियां क्षेत्र में शारदीय नवरात्र पूजन शुरू

मधुबनी- 03 अक्टुबर। सीमावर्ती प्रखंड लदनियां के सिधपकला,पिपराही,पद्मा सहित 21 स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर गुरुवार से धूमधाम से शारदीय नवरात्र पूजन शुरू किया गया। इस अवसर पर सिधपकला गांव में गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में दो हजार से अधिक महिलाओं ने हरही, कचही समेत अन्य गांव के नगर परिक्रमा करते हुए सिधपकला गांव के थनही तलाव में कलश में जल बोझकर मंदिर परिसर में स्थापित कर पूजन किया गया। इस सम्बंध में पूजा कमिटी के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव,सचिव रमेश प्रसाद नायक सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि सिधपकला में वर्ष 1973 से जनसहयोग से प्रतिमाएं बनाकर विधिवत शारदीय नवरात्र पूजन की जाती है। इस वर्ष मनोज मंडल एवं प्रमोद मंडल पुजारी है। मौके पर मुखिया अशोक मंडल,दी रोहिका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष देवकुमार यादव,सरपंच लालबिहारी यादव,रामकृष्ण नायक,चन्द्रवीर यादव,पूर्व शिक्षक जगदीश मंडल, प्रमोद राय,ललित यादव,पूर्व मुखिया केशव सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!