मधुबनी- 11 मार्च। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि बेनीपट्टी थानाध्यक्ष को सूचना मिली की बनकट्टा चोक पर दो अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने एवं बनकट्टा चोक पर लोगों के बीच अपना दबदबा कायम करने के लिए फायरिंग किया जा रहा हैं। बेनीपट्टी थानाध्यक्ष द्वारा इस बात की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दिया गया। मेरे द्वारा सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक अग्रतर कारवाई हेतु बेनीपट्टी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक का आदेश मिलते ही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष ने थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, तो पता चला कि दो अपराधी द्वारा किराना दुकानदार सुनिल कुमार नायक के दुकान के सामने फायरिंग करते हुए दामोदरपुर के तरफ भागा है। पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के भागने की दिशा में खोजबीन करने पर पता चला कि अपराधी बनकट्टा स्टेट बोरिंग के पास झाड़ी में छुपा हुआ है। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए दोनों अपराधियों का विधिवत तलाशी लेने पर अपराधी किशन कुमार झा के पास से एक लोडेड पिस्टल एवं अपराधी रोशन कुमार के पास से एक मोबाईल बरामद हुआ है। फायर किए गए घटनास्थल पर से घास पर गिरा हुआ एक खोखा बरामद किया गया। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी का आपराधिक इतिहास भी हैं। जिसके अन्तर्गत थाना में मामला दर्ज हैं। इस घटना के संदर्भ दुकानदार सुनील कुमार नायक के आवेदन के आधार पर दोनों अपराधी के खिलाफ बेनीपट्टी थाना में कई धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया हैं। एसपी ने बताया कि दोनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।