मधुबनी- 03 अप्रैल। बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बेहटा अम्बेडकर चौक निवासी 55 वर्षीय बिनोद पासवान पिता योगेन्द्र पासवान दोनों बाप बेटे को स्थानीय मोहन पासवान का दो पुत्र सत्यदेव पासवान,धरमदेव पासवान अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर सुबह चार बजे दरवाजे तोड़कर बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय के विधी लिपिक पद पर बिनोद पासवान को जान से मारने की नियत से लोहे की छड़ एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया। बेटे की चिख सुनकर उनके पिता 75 वर्षीय योगेन्द्र पासवान बचाने आए, तो उक्त लोगों ने उन्हें भी बुरी तरह जख्मी कर दिया। आनन फानन में परिजन अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाये, जहाँ जख्मी की नाजुक स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। इस सन्दर्भ में जख्मी बिनोद पासवान ने से पुछा ने बताया कि हर दिन के तरह बुधवार को सुबह घुमने की तैयारी कर ही रहा था। इसी क्रम में मोहन पासवान का दोनों बेटा अपने अन्य साथियों के साथ मेरे दरवाजे को तोड़कर मुझपर धारदार हथियार से प्रहार करने लगा। मैं लहुलुहान की हालत में चिखने लगा। मेरे चिल्लाने पर मेरे घर के सभी सदस्य उठकर आए, तो उक्त सभी लोगों ने परिजनों को भी मारते पिटते घर में रखे अटैची जिसमें नगद पैंतालीस हजार लेकर फरार हो गया। इधर सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस ने गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया।
