मधुबनी- 19 जनवरी। नगर थाना क्षेत्र के बाटा चोक के पास जयनगर की ओर से बाइक पर सवार होकर नेपाली निर्मित विदेशी शराब की खेप लायी जा रही थी। शराब कारोबारी शराब लेकर मधुबनी बाटा चौक के समीप पहुंचा, तो गश्ती कर रही पुलिस को देख कारोबारी बाइक को तेज रफ्तार में लेकर भागने लगा। गश्ती कर रही पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने बाइक सवार शराब तस्कर का पीछा किया। पीछा करते बाटा चोक के पास पुलिस ने बाइक सवार को धरदबोचा। जिसके बाद पुलिस के द्वारा जप्त किए गए बाइक पर लदे शराब सहित दो शराब कारोबारी को पकड़ लिया। पुलिस ने जप्त किए गए नेपाली निर्मित विदेशी शराब की गिनती की। जिसमें एसी ब्लैक के 375 एमएल के 20 बोतल और 180 एमएल के 71 बोतल समेत एक बाइक बीआर-07बी 5436 नंबर वाली ग्लैमर को जप्त किया। वहीं बाटा चोक के समीप पकड़े गए शराब कारोबारी की पहचान रोहन कुमार साह एवं रंजीत कुमार निवासी जयनगर के राजपूतानी टोल के रूप में हुई। पुलिस के द्वारा जप्त किए गए शराब की बाजार मूल्य करीब 60 हजार रुपए का बतायी गयी है। साथ ही पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारी की कागजी प्रक्रिया पूरी कर अदालती हिरासत में भेज दिया।
