मधुबनी- 06 अक्टूबर। हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर कमतौल के समीप एनएच-227 पर बाइक चालक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद साइकिल सवार के साथ ही बाइक भी गिर पड़े। मौके से बाइक सवार बाइक को छोड़कर फरार हो गये। बाइक को जब्त कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया साइकिल सवार गगैंर गांव से फुलहर गांव में समान बेचने बजार आया था। समान बेचकर वे अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को जोरदार ठक्कर मार दिया। जिससे साईकिल सवार की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया टक्कर इतनी जोरदार था। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगौर गांव निवासी 70 वार्षिय विश्वनाथ साह के तौर पर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर शाम की बतायी गयी है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआई आरपी प्रसाद दलबल के घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। इधर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के घर पहुंचकर लोग पीड़ित परिवार को ढांढस दे रहे है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
