MADHUBANI:- निर्वाचन कार्य में थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीः जिलाधिकारी

मधुबनी- 04 जनवरी। 01 जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त निरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत निर्वाचन सूची के शुद्धिकरण हेतु निष्पादन कार्य की स्थलीय जॉच जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मधुबनी द्वारा की गई। गौरतलब हो कि पीएसई/डीएसई निष्पादन के क्रम में संबंधित बीएलओ द्वारा चिन्हित निर्वाचकों का स्थलीय सत्यापन कर सही निर्वाचन को ओरिजिनल मृत,स्थानांतरित निर्वाचन एएसडी जिनका गलत है छायाचित्र है, उससे फोटा नही मिलता हो एवं दूरी प्रविष्टि वाले निर्वाचन को फिर से मार्क करते हुए उनसे प्रपत्र 07 अथवा पर प्रपत्र 8 प्राप्त कर बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड किया जाना है। बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों के सत्यापन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा राजनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की राजनगर पर प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या-68,69, 70, 137, 62 के बीएलओ के कार्यों की जांच मध्य विद्यालय राजनगर में स्थापित मतदान केंद्र पर की गई। समीक्षा के क्रम में मतदान केंद्र संख्या-70 एवं 137 के बीएलओ के द्वारा सत्यापन का कार्य पूर्ण नहीं किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबधित कार्य मे थोड़ी भी लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ को शीघ्र सत्यापन कार्य पूर्ण करने एवं तदनुरूप प्रपत्र 07 एवं 8 प्राप्त करने हेतू निर्देशित किया। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी मधुबनी को संबंधित दोनों बीएलओ से स्पष्टीकरण करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर को सभी बीएलओ से सत्यापन का मतदान केंद्र पर प्रतिवेदन प्राप्त कर प्रखंड का समेकित प्रतिवेदन तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही डीएससी,पीएससी के दोनों चरणों का आकार आज 04 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी बीएलओ को डीएससी,पीएससी कार्य 24 घंटे में पूर्ण करने हेतू राजनगर को अपने स्तर से निर्देशित करने का निर्देश दिया गया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!