MADHUBANI:- नाबालिक युवती से गैंग रेप मामले में फरार आरोपी चौकिदार के घर UP पुलिस ने कोर्ट तामिला कराया, जयनगर थाने में तैनात चालक और चोकिदार सहित छह लोग नामजद, 20 अज्ञात पर है प्राथमिकी

मधुबनी- 05 फरवरी। लड़की खरीद फरोख्त देह व्यापार एवं गैंग रेप मामले में फरार अभियुक्त जयनगर थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी चोकिदार राम जीवन पासवान के घर पर सोमवार को यूपी के मऊ जिले के नगर जनपद कोतवाली थाना पुलिस ने जयनगर थाना पुलिस के सहयोग से अभियुक्त के घर पर ढ़ोल बजाकर विधिवत कोर्ट इश्तेहार तामिला कराया। मालुम हो कि बीते वर्ष अगस्त माह में उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की एक नाबालिग लड़की को देह व्यापार को लेकर बेचने का मामला प्रकाश में आया था। उक्त मामले यूपी के कोतवाली थाने में परिजनों ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी। कांड संख्या 359/22 दर्ज करते हुए यूपी पुलिस टीम ने जयनगर पहुंच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से पीड़ित नाबालिक लड़की को बरामद करते हुए मधुबनी बसुआरा निवासी सोनू देवी एवं जयनगर बाजार में कार्यरत नाइट गार्ड छपराढ़ी गांव निवासी प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया था। नाबालिग लड़की पांच दिन पूर्व घर से गुस्से में निकली थी। इस दौरान वह भटकते हुए गोपालगंज पहुंची। उसके बाद ट्रेन से मधुबनी होते जयनगर पहुंची थी। जयनगर स्टेशन के बाहर भटक रही लड़की को अशोक मार्केट के समीप प्रमोद यादव नामक नाइट गार्ड ने उसको बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इस मामले में एक महिला समेत छह लोगों के नाम का खुलासा हुआ है। जबकि मोबाइल सीडीआर के आधार पर 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मऊ जिले के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इस मामले में जयनगर थाने में तैनात चालक आचार्या एवं चोकिदार राम जीवन पासवान भी नामजद अभियुक्त बनाए गए थे। चोकिदार राम जीवन पासवान अब तक फरार चल रहा हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!