मधुबनी- 01 जूलाई। जिला मुख्यालय स्थित सप्ता-रहिका रोड पर अवस्थित श्री केशव हेरिटेज हास्पिटल में डॉक्टर-डे के मौके पर इलाज कराने आए मरीजों को चित्सिकों के द्वारा फ्री सेवा दी गई। मौके पर हाॅस्पिटल के डायरेक्टर सह मुख्य चिकित्सक डा. एन.के यादव ने बताया कि आज डाक्टर डे है, इसी लिए आज जितने मरीजों ने चिकित्सकों से दिखने के लिए अपना फीस जमा कराया था, उसे वापस कर मरीजों को चिकित्सकों ने फ्री सेवा दी।
श्री यादव ने एक सवाल के जवाब में बताया कि इस हाॅस्पिटल में स्थानीय स्तर के साथ-साथ नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर के चिकित्सकों द्वारा इलाज मरीजों का किया जाता है। यहां तक की अमेरिका के चिकित्सकों द्वारा भी मरीजों का ऑनलाइन ईलाज किया जाता है। इतना ही नही, बल्कि आईसीयू सेवा भी 24 घटों नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर के चिकित्सक मरीजों की देखरेख ऑनलाईन सेवा के माध्यम से करते हैं।
मालूम हो कि श्री केशव हेरिटेज हाॅस्पिटल के डायरेक्टर सह मुख्य चिकित्सक डा. एन.के यादव समय-समय इस तरह का विशेष सेवा देते रहते हैं। साथ ही अगर कोई अत्यंत गरीब मरीज इलाज कराने पहुंच जाते हैं या उनका ऑपरेशन होता है, तो देखा जाता है कि डा. एन.के यादव द्वारा मुफ्त में ईलाज करते देते हैं। उसके अलावा आपदा के समय में भी डा. एन.के यादव मेडिकल सेवा देने में आगे रहते हैं। जिसको लेकर वे क्षेत्र में हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।