मधुबनी- 16 मई। जिले में दर्जनों डाकाजनी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी एवं उसके एक सहयोगी को देवधा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। मंगलवार को देवधा थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि नेपाल के धनुषा जिले के कुछ अपराधी अपने सहयोगियों के साथ देवधा थाना क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर आरके भानु के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा व बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं अन्य पुलिस बलों के सहयोग से थाना क्षेत्र के सिमराढ़ी चोक से एक अपराधी और उसके एक अन्य सहयोग को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी नेपाल के धनुषा जिले के वीरेंद्र बाजार निवासी मो. जाहिद अली उर्फ जाहिद राईन पिता मो. रहमत अली एवं जयनगर थाना क्षेत्र के थाना टोला निवासी मो. चूननू उर्फ तबरेज अंसारी पिता मो. अमजद बताया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति की तलाशी लेने के दौरान 2 पिस्टल, 23 राउंड गोली, 2 किलो गांजा, 1 बाईक एवं 3 मोबाइल फोन बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि इस मामले में थाना कांड संख्या-42/23 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि बीते माह मो. जाहिद अली ने अपने अन्य सहयोगी के साथ थाना क्षेत्र के धमियापट्टी गांव में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मधुबनी जिले में वर्ष 2022-23 में दर्जनों डाकाजनी की घटना को अंजाम दिया और जिले के कई थानों में इसके खिलाफ मामलें दर्ज है। इसके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। मो. जाहिद अली नेपाल के डकैती गैंग का लीडर है। सोमवार को भी इसका डकैती करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से कई मामलों का उद्भेदन होगा।
गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास—
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का जिले के खुटौना थाना कांड संख्या-142/17,देवधा थाना कांड संख्या-09/23,बाबूबरही थाना कांड संख्या 148/22,लदनियां थाना कांड संख्या-160/22 व 43/23, खजौली थाना कांड संख्या 152/22 व 31/23,लौकहा थाना कांड संख्या 218/22,लौकही थाना कांड संख्या-260/22 व 107/23,मधवापुर थाना कांड संख्या-140/23 एवं साहरघाट थाना कांड संख्या-140/23 दर्ज है। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विप्लव कुमार,थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
