मधुबनी- 18 मई। जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले के अंतर्गत खाद्यान्न उठाव,वितरण एवं आपूर्ति से संबंधित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा हेतु आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आहूत हुई। बैठक के अंतर्गत आपूर्ति से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। इनमें माह अप्रैल 2023 का खाद्यान्न उठाव एवं वितरण,माह मई 2023 का खाद्यान्न उठाव एवं वितरण,राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति,राशन कार्ड प्रतिवेदन (आरटीपीएस),राशन कार्ड का आधार कार्ड से सीडिंग,क्षेत्र निरीक्षण, न्यायालयवाद, मानवाधिकार,लोक सूचना, लोकायुक्त,सीपीग्राम,लोक शिकायत एवं सेवांत लाभ के मामले शामिल थे। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपात्र लाभुकों के पास राशन कार्ड होने की जानकारी मिलती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राशन कार्ड केवल पात्र लाभुकों के पास ही होने चाहिए। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रति महीने होने वाली बैठकों में उनके द्वारा विलोपित कराए गए अपात्र लाभुकों की संख्या बताएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जून 2023 के बाद राशन कार्ड का आधार सीडिंग न करवाने पर खाद्यान नहीं मिल सकेगा। इसलिए उन्होंने सभी राशन कार्ड धारकों से समय सीमा की अंतिम तारीख का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द आधार सीडिंग करवाने की अपेक्षा की है। उन्होंने क्षेत्र निरीक्षण को आवश्यक बताते हुए इसे लगातार करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी,सदर एसडीएम अश्वनी कुमार,जयनगर एसडीएम वीरेंद्र कुमार, फुलपरास एसडीएम अभिषेक कुमार,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।
