MADHUBANI:- जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन, अविश्वास प्रस्ताव वाले पार्षदों ने कहा- 40 सदस्यों का है समर्थन

मधुबनी- 04 जनवरी। जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव एवं उपाध्यक्ष संजय कुमार के विरुद्ध असंतुष्ट कई जिला पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया है। जिसके बाद जिला परिषद में गहमागहमी तेज हो गई हैं। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगने से लोगों के बीच ठंड में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार इसको लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला दण्डाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं उप विकास आयुक्त सह मुख्यकार्यपालक पदाधिकारी को जिला परिषद के लगभग 20 असंतुष्ट सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त पत्र प्रेषित किया गया है। असंतुष्ट जिला पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 40 से अधिक जिला पार्षदों के समर्थन का दावा किया है। असंतुष्ट जिला पार्षदों में विपिन कुमार यादव,अलका झा,लक्ष्मी कुमारी एवं वीणा देवी ने जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव पर आरोप लगाते हूए कहा कि वह अपने क्रियाकलापों से जिला परिषद सदन का विश्वास खो चुकी हैं। हम सभी जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यगण बड़े ही अरमानों से जिले के विकास के मद्देनजर उन पर विश्वास जताते हुए जिला परिषद के महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद पर बैठाया था। परंतू उनके द्वारा जिले के विकास में अभिरुचि नहीं ली जा रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त आवंटन एवं उसके विरुद्ध क्षेत्रवार की जाने वाली विकासात्मक प्रस्तावों में उनके द्वारा पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाकर सरकार द्वारा प्रदत शक्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है। उनके द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन के विरुद्ध भुगतान में पक्षपात किया जाता है। बार बार अनुरोध करने के बावजूद भी महीनों तक भुगतान को रोका जाता है। सरकारी नियम के विरुद्ध समानुपातिक रूप से क्षेत्रों के विकास के प्रति सजग न रहकर मात्र अपने क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों से तीन गुना अधिक योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार पर आरोप लगाते हूए असंतुष्ट जिला पार्षदों ने बताया कि वर्तमान उपाध्यक्ष अपने कार्यों से जिला परिषद के सदन का विश्वास खो चुके है। हम सदस्य लोगों ने बड़े ही आदर भाव से जिले के विकास के उद्देश्य से उनमें विश्वास जताते हुए जिला परिषद के उपाध्यक्ष जैसे उच्च पद पर बैठाया था, परंतू उनके द्वारा जिले के विकास में अभिरुचि नहीं ली जा रही है। जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हमने अपने कार्यों को पुरी ईमानदारी से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कर रहे हैं। जबकि जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने बताया कि अभी हमे अविष्वास प्रस्ताव को लेकर किसी तरह का आवेदन प्राप्त नही हुआ। उन्होने बताया कि हमारे कार्यकाल को कल ही दो वर्ष पुरा हुआ है। उन्होने बताया कि पंचायती राज का नियम है दो वर्ष पुराने होने के बाद अविष्वास लाया जा सकता है। अगर इस तरह का कोई आवेदन प्राप्त होता है, तो नियमानुसार बैठक बुलायी जाएगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!