मधुबनी 02 सितंबर। मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के भेलवा टोला बांध के समीप शनिवार की रात्रि करीब 8:35 बजे अज्ञात हमलावरों ने एक 25 वर्षीय युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों के मदद से ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जख्मी युवक की पहचान भेलवा टोला वार्ड संख्या-17 निवासी मो. सद्दाम पिता मो. गुलाब के रूप में की गई है। घटना का कारण का पता नहीं चल पाया है। जख्मी युवक के पेट में गोली लगने की बात कही जा रही है। जख्मी युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। इधर जयनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है।
