मधुबनी-10 मार्च। रहिका थाना क्षेत्र में कई लूट कांडों का अभियुक्त कुख्यात अपराधी उजाले उर्फ नियाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को कई दिनों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी की तलाश थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी पंडौल थाना क्षेत्र के रुचैल गांव में छिपा हुआ है।
सूचना मिलते ही चार थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त तौर पर छापेमारी किया। पुलिस टीम को आते देख कुख्यात अपराधी उजाले भागने लगा। जहां पुलिस टीम ने भाग रहे अपराधी का पीछा किया। अपराधी उजाले ने पुलिस को देखते हुए छत से छलांग लगा दी। इसी दौरान अपराधी के पैर में चोट लगी और वही गिर पड़ा। पुलिस ने कुख्यात अपराधी को पैर में चोट लगने की वजह से पकड़ लिया। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस ने अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी में भर्ती कराया। मालूम हो कि कुख्यात अपराधी कई लूट कांडों में संलिप्ता था। अपराधी पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा था। कुख्यात अपराधी गिरफ्तारी से पुलिस ने चैन की सांस ली है।