मधुबनी- 02 अक्टूबर। रहिका प्रखंड के ईजरा पंचायत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर लोहिया स्वच्छता अभियान अन्तर्गत ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन का शुभारंभ मुखिया जाहिदा खातुन के अध्यक्षता में हुआ। जिसका उद्घाटन बीडीओ निरंजन कुमार,उपमुखिया फखरुल इस्लाम एवं पंचायत सचिव सोनू कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस क्रम में पंचायत के सभी वार्डो में चयनित स्वच्छता कर्मी को पैडल रिक्सा एवं पंचायत स्तर पर ई-रिक्शा मुहैया कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ निरंजन कुमार ने पंचायत के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों सहित आसपास को स्वच्छ रखे। इसके लिए सभी परिवारों को जागरूक होना होगा। उन्होंने नीला एवं हरा कचरा डब्बा के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। घर से निकलने वाले सूखा कचरा एवं गीला कचरा को अलग अलग रखने का निदेश दिया। वार्ड स्तर पर चयनित स्वच्छता कर्मी प्रतिदिन कचरा उठाव को आयेगे, उन्हें कचरा देने को कहा। इसके बदले प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 30 रूपया एवं व्यावसायिक संस्थान को 60 रूपया यूजर चार्ज देने को प्रेरित किया। साथ ही पंचायत के लोगों को शौचालय का नियमित उपयोग करने को कहा गया। कचरा एवं गंदगी से होने वाले हानि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। मौके पर आवास सहायक राम कुमार पासवान,वार्ड सदस्य सुरेन्द्र पासवान,योगेन्द्र महतो,उमेश भंडारी,गंगा प्रसाद,आकिल हुसैन,मो. परवेज,जियाउर रहमान कारी,तौकीर अहमद,दुर्गेश कुमार, मो.असलम,अमजद हुसैन, जमील अहमद बब्लू,विजय साफी,राम पुकार रंगीला,मो. हिरा,दिलीप पासवान,मो. अब्दुल्लाह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।