BJP देश में नफरत की राजनीति कर देश को तोड़ने की कोशिश हो रही हैः माकपा

मधुबनी-28 अगस्त। माकपा जिला कमिटि की बैठक रामजी यादव के अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में माकपा के राज्य सचिव ललन चोधरी पर्यवेक्षक के तौर मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए माकपा राज्य सचिव ने कहा कि आज देश में मंहगाई आसमान छू रहा है, प्रधानमंत्री मनमर्जी तरीका अपनाते हैं, सुप्रीम कोर्ट के फैसला को अनदेखी कर रहे हैं। पुरे देश में नफरत की राजनीति कर देश को तोड़ने की कोशिश हो रही है, और जनता के वास्तविक मुद्दों पर से ध्यान हटाने के लिए भाजपा अनाप शनाप बोल रहे हैं, जरूरत है कि जनता के जनवादी आंदोलन को मजबूत कर संघर्ष को बढ़ाऐं। माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि मधुबनी के सभी प्रखंडों में 4-5 सितंबर को धरना प्रदर्शन आयोजित होगी। जनता के मूल समस्या को माकपा जोर शोर से उठाएगी। भाजपा लोकतंत्र,धर्मनिरपेक्षता और संविधान को समाप्त करना चाहता है। माकपा उनके मंसूबों को चकनाचूर कर देगा। बैठक में राम लखन यादव,गणपति झा,प्रेम कांत दास, कुमार राणा प्रताप सिंह,सुनील मिश्रा, शशिभूषण प्रसाद, राजेश मिश्र,बाबूलाल महतो,पवन भारती,उमेश घोष,बिन्दु यादव आदि मौजुद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!