बेगूसराय- 15 मई। बेगूसराय पुलिस ने बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी निवासी शिवम कुमार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। भाभी के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग के चक्कर में छोटे भाई ने ही शिवम की हत्या कराई थी। सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता एसपी योगेन्द्र कुमार ने यह जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि 30 अप्रैल की देर शाम कुमार अपने भाई शुभम कुमार के साथ मोटरसाइकिल से कादराबाद मेला देखने जा रहे थे। इसी दौरान इंडियन ऑयल गैस पाइप लाइन के आसपास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मारकर शिवम कुमार को घायल कर दिया तथा पल्सर मोटरसाइकिल लेकर भाग गए।
घायल शिवम की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। तेघड़ा डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने अनुसंधान करते हुए मृतक के भाई शुभम कुमार, शुभम के दोस्त राजकिशोर कुमार एवं मृतक के पत्नी चांदनी कुमारी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
एसपी ने बताया कि मृतक शिवम कुमार गुजरात में काम करता था। इसी बीच उसकी पत्नी का अपने देवर (मृतक के भाई) शुभम कुमार के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। शिवम कुमार घटना के 15 दिन पहले ही घर आया तथा पत्नी को अपने साथ गुजरात ले जाना चाहता था। जिसके कारण पत्नी एवं भाई शुभम ने शिवम को रास्ते से हटाने के लिए षडयंत्र रचा।
30 अप्रैल को शुभम अपने भाई शिवम को मेला दिखाने के बहाने ले चला। जहां शुभम के दोस्त राजकिशोर कुमार योजना के अनुसार पहले से ही हथियार के साथ घटना स्थल पर मौजूद था। घटनास्थल के पास पहुंचते ही पैसा खो जाने का बहाना बनाकर गाड़ी रोकर पैसा खोजने लगा। इसी बीच राजकिशोर ने शिवम को गोली मार दिया तथा पल्सर मोटरसाइकिल लेकर चला गया।
घटना को लूट में हत्या होने का स्वरूप देने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस की टीम ने गहन अनुसंधान करते हुए मामले का सही खुलासा कर दिया। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया देशी पिस्टल, गोली, चार मोबाइल एवं लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
