BIHAR:- विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को RJD का कारण बताओ नोटिस

पटना- 18 जनवरी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कई बार चेतावनी के बावजूद लगातार बयानबाजी कर रहे राजद के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी की ओर से जारी किये गये कारण बताओ नोटिस में लिखा गया है, ‘संज्ञान में आया है कि एक बार फिर से आपने गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन किया है। राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि गठबंधन के मसलों और शामिल दलों के शीर्ष नेतृत्व के संदर्भ में सिर्फ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव या उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बात करने के लिए अधिकृत हैं। इसके बावजूद आपने (सुधाकर सिंह) इस प्रस्ताव का उल्लंघन किया है। आप 15 दिनों के अंदर यह स्पष्टीकरण दें कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।’

जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके बयान लगातार उन ताकतों को बल देते हैं जो संविधान को रौंदकर न्याय, सौहार्द और समानता की पैरोकारी को समाप्त करना चाहते हैं। आपके आपत्तिजनक बयान देश-प्रदेश और राजद के एक बड़े वर्ग को आहत कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सुधाकर सिंह की ओर से लगातार दिये जा रहे बयानों को लेकर तेजस्वी यादव ने उन्हें पहले भी चेतावनी दी थी। उन्होंने सुधाकर सिंह को चेताते हुए कहा था कि महागठबंधन के नेतृत्व को लेकर किसी तरह का सवाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी ऐसा कर रहा है वह सीधे तौर पर भाजपा का समर्थन कर रहा है और उसपर कार्रवाई की जाएगी लेकिन सुधाकर सिंह लगातार पार्टी के नीतियों और मुख्यमंत्री के विरोध में बोलते रहे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!