NEPAL:- बिहार के मोतिहारी- अमलेखगंज पाइपलाइन के जरिए नेपाल 2024 से पेट्रोल व केरोसिन का भी करेगा आयात

काठमांडू- 26 फरवरी। नेपाल भारत के बिहार राज्य के मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन के जरिए भारत से वर्ष 2024 से पेट्रोल और केरोसिन का भी आयात करेगा। इसके लिए नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के संयुक्त निवेश से आवश्यक अधोसंरचना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है।

नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक उमेश प्रसाद थानी ने रविवार को बताया कि पाइपलाइन के विस्तार समेत जरूरी निर्माण कार्य 11 महीने में पूरा हो जाएगा। इस पाइपलाइन के जरिए पेट्रोल एवं केरोसिन का आयात किया जाएगा। वर्ष 2019 से बिहार के मोतिहारी से नेपाल में अमलेखगंज तक पेट्रोलियम पाइपलाइन के जरिए केवल डीजल की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन आवश्यक निर्माण के बाद पेट्रोल एवं केरोसिन का भी आयात किया जाएगा।

थानी ने कहा कि अब पेट्रोल और केरोसिन की भी आपूर्ति होने से सालाना दो अरब नेपाली रुपये की बचत होगी। उन्होंने बताया कि पाइपलाइन निर्माण पर चार अरब नेपाली रुपये (करीब 2.5 अरब भारतीय मुद्रा) का निवेश किया गया है। इसमें नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन ने 75 प्रतिशत और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 25 प्रतिशत का निवेश किया है।

नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक थानी ने कहा कि वर्ष 2019 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने संयुक्त रूप से 69 किलोमीटर लंबी मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन का वर्चुअली उद्घाटन किया था। भारत और नेपाल के बीच महत्वपूर्ण अधोसंरचनाओं का निर्माण कर आर्थिक प्रगति को गति देने का काम किया जा रहा है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!