अररिया- 18 सितंबर। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर ओवरब्रिज के पास एनएच 57 की पक्की सड़क पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक मारुति कार में सवार दो युवकों को 890 बोतल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।
ये कफ सिरप कोडिनयुक्त है। युवकों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने मौके पर से दो मोबाइल बरामद किया और कार को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार युवक सुमित कुमार उर्फ कन्हैया झा ढोलबज्जा वार्ड और मो.फैयाज नरपतगंज के सोनापुर चकोरवा वार्ड का रहनेवाला है। फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद की अगुवाई में एसआई सतेंद्र प्रसाद यादव ने रिजर्व पुलिस बलों के साथ यह कार्रवाई की।गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है।