[the_ad id='16714']

BIHAR:- दरभंगा महराज की संपत्तियां भू-माफियाओं के निशाने पर, राज परिवार के कई सदस्य भी इसमें शामिल,खूनी खेल खेले जाने की तैयार की जा रही पटकथा

पटना- 19 जून। उत्तर बिहार के चार जिला भू-माफियाओं के निशाने पर है। जिसमें दरभंगा, मधुबनी,मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर शामिल है। इसका केंद्र दरभंगा एवं मधुबनी रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है। खासकर दरभंगा के बलभद्र पुर बंगाली टोला एवं एमएल एकेडेमी के आसपास का क्षेत्र इस पूरी घटना का केंद्र बिंदू बन सकता है। इसके अलावे दरभंगा राजकिला भी इसका मुख्य केंद्र हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जमीन के अवैध कारोबार में संलिप्त माफियाओं की ओर से अपराध की दुनिया से जुड़े कुख्यात से संपर्क स्थापित किए जाने का कार्य अंतिम चरण में है। यहां तक कि जेल में बंद कई दुर्दांतों को भी जेल से बाहर निकाले जाने की कवायद युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही अपराध की दुनिया से बाहर कदम रख चुके हिस्ट्री शूटरों को भी भारी भरकम रूपया का प्रलोभन देकर बिहार में फिर से प्रवेश कराया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से उन लागों का नाम आ रहा है जो 90 से 2000 के बीच अपराध की दुनिया में अपना एक अलग नाम रखते थे।

राजनीतिक रूप से नितीश के सत्ता में आने के बाद लगभग ये सभी अपराध की दुनिया से अपने आप को अलग कर लिए थे। पर एक बार फिर रूपये की लालच व बिहार में कानून व्यवस्था को बेपटरी कर सरकार को बैकफुट लाने की मंशा से इस प्रकार के कार्य को अंजाम दिए जाने की कार्य योजना तैयार की जाने लगी है। साथ ही इसके लिए सबसे आसान उपाय जमीनी विवाद ही है। जमीनी विवाद का नाम देकर आशानी से दोनों मंशा में सफलता हासिल किया जा सकता है। इसके लिए टारगेट कुछ चिंहिंत स्थानों को किया जा रहा है। जिसमें फोकस मुख्य रूप से दरभंगा राज की संपत्तियों को किया जा रहा है। खासकर जिसकी खरीद विक्री पूर्व में की जा चुकी है। इस कार्य में दरभंगा राजघराना के सदस्यों की भी संलिप्ता सामने आ रही है।

दरभंगा ट्रिपल मर्डर की तर्ज पर घटना को अंजाम दिए जाने की चल रही साजिश :-

इसमें सबसे दिलचस्प है कि अपराध की इस पटकथा की पूरी तैयारी दरभंगा ट्रिपल मर्डर के तर्ज पर की जा रही है। हालांकि अभी इस मर्डर की चिता की आग ठंढ़ी भी नहीं हुई है। पीड़ित परिवार अभी भी न्याय की आश में दर-दर की ठोकर खाने को विवश है। वहीं फिर से एक नई पटकथा लिखे जाने की तैयारी की जाने लगी है। इसका प्रभाव भी 20 जून से 30 जून के बीच दरभंगा,मधुबनी,मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर में दिखने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए दो से तीन राउंड बैठक भी हो चुकी है। जो दरभंगा सहित दिल्ली में हुई है। वहीं अगली बैठक का दौर मधुबनी में प्रारंभ होगा। इसके लिए जिले में जमीन के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों से सीधा संपर्क स्थापित किया जा रहा है। इसमें कुछ राजनीति के सफेदपोश लोग भी शामिल है। अब सरकार व प्रशासन के बीच भी चुनौती है कि इसे कैसे रोका जाए। कारण इसके बीच में कई निर्दोष लोगों की भी जान जा सकती है।

ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्य तक

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!