नई दिल्ली- 27 अगस्त। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने एशिया कप-2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 3 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
एशिया कप के लिए घोषित टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी को सौंपी गई है। करीम जनत को एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है। करीम की छह साल के बाद टीम में वापसी हुई है।
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम—
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, आई अलीखेल, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, एस अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, एस सफी और फजलहक फारूकी।
