गुवाहाटी- 01 सितंबर। गुवाहाटी के गोरचुक पुलिस थाना की एक टीम ने हेरोइन की तस्करी मामले में शामिल दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान अबूल कलाम (60) और मोहम्मद आलाइद्दीन (60) को हेरोइन की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों के पास से लगभग 350 ग्राम बरामद हेरोइन बरामद की गई है। जिसे 29 साबुनदानी के अंदर छिपा कर रखा गया था। पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।
