[the_ad id='16714']

हिमाचल में 26 पुलिस अफसरों के तबादले, मयंक चौधरी लाहौल-स्पीति के नए एसपी

शिमला- 24 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के बाद पुलिस महकमे में भी भारी बदलाव किया है। सरकार ने 26 पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें दो आईपीएस और 24 एचपीएस अफसर शामिल हैं। इस संबंध में सोमवार देर शाम अधिसूचना जारी हुई। आईपीएस अफसरों में लाहौल-स्पीति के एसपी मानव वर्मा को पुलिस मुख्यालय शिमला में एआईजी के पद पर बदला गया है।

कांगड़ा के एएसपी मयंक चौधरी लाहौल-स्पीति के नए एसपी बनाए गए हैं। मयंक चौेधरी 2019 बैच के आईपीएस अफसर हैं।

एचपीएस अफसरों में कमांडेंट होमगार्ड कुल्लू निश्चिंत सिंह को एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स शिमला का एएसपी लगाया गया है। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला के एएसपी पंकज शर्मा को एएसपी सीआईडी के पद पर तैनाती मिली है। एएसपी बद्दी नरिंद्र कुमार को बिलासपुर स्थित पांचवीं आईआरबीएन बटालियन बस्सी में एएसपी लगाया है।

एएसपी सोलन अजय कुमार-1 अब एएसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में एएसपी होंगे। एएसपी शिमला रमेश कुमार को इसी पद पर बद्दी भेजा गया है। पांचवीं आआरबीएन बटालियन बस्सी के एएसपी नवदीप सिंह शिमला के एएसपी होंगे। बिलासपुर स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के एएसपी योगेश रौल्टा को सोलन के एएसपी का जिम्मा मिला है। डीएसपी शिमला सीआईडी अमित शर्मा-2 को स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो मुख्यालय शिमला का एएसपी नियुक्त किया है। बंजार के एसडीपीओ खजाना राम बीबीएमबी सुंदरनगर के परियोजना सुरक्षा अधिकारी होंगे। जबकि इस पद पर तैनात दुष्यंत सरपाल को प्रथम एचपीएपी जुन्गा का डीएसपी नियुक्त किया गया है। द्वितीय आईआरबीए सकोह के डीएसपी जसबीर सिंह प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ के डीएसपी होंगे।

स्टेट विजिलेंस एंड एंटीकरप्शन ब्यूरो मुख्यालय शिमला के डीएसपी कमल किशोर-2 अब डीएसपी सीआईडी शिमला बनाए गए हैं। एसडीपीओ सुलणी के लिए तबदील किए गए शेर सिंह को बंजार का एसडीपीओ नियुक्त किया गया है। तृतीय आईआरबीएन पंडोह के डीएसपी फिरोज खान को नालागढ़ का एसडीपीओ लगाया गया है। देहरा के एसडीपीओ विशाल वर्मा पांचवीं आईआरबीएन बस्सी के डीएसपी होंगे। जबकि इस पद पर तैनात अंकित शर्मा को प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ का डीएसपी बनाया गया है। एसडीआरएफ मंडी के डीएसपी रविंद्र कुमार रोहड़ू के एसडीपीओ होंगे।

पांचवीं आईआरबीएन बस्सी के डीएसपी अनिल कुमार-सात को बदल कर देहरा का एसडीपीओ लगाया गया है। पीटीसी डरोह के डीएसपी लखवीर सिंह पुलिस जिला बद्दी के डीएसपी (लीव रिजर्व) होंगे। रोहड़ू के एसडीपीओ चमन लाल को चतुर्थ आईआरबीएन जंगलबैरी का डीएसपी लगाया गया है। वहीं इस पद का जिम्मा संभाल रहे हेम राज को एंटी नार्कोटिक्स टॉस्क फोर्स का डीएसपी नियुक्त किया है।

नालागढ़ के एसडीपीओ मनवेंद्र ठाकुर सलूणी के एसडीपीओ होंगे। डीएसपी मुख्यालय चंबा के लिए तबदील किए गए मनीश चौधरी को डीएसपी मुख्यालय केलांग लाहौल-स्पीति लगाया गया है। डीएसपी (लीव रिजर्व) कुल्लू राजेश कुमार डीएसपी मुख्यालय कुल्लू होंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!