[the_ad id='16714']

अमेरिका में डेट सीलिंग डील से ग्लोबल मार्केट में रौनक, एशियाई बाजारों में भी बढ़त

नई दिल्ली- 29 मई। अमेरिका में कर्ज भुगतान संकट को लेकर डील हो जाने के बाद से ही दुनिया भर के बाजारों में तेजी का रुख नजर आ रहा है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक जोरदार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है।

अमेरिका में डेट सीलिंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिकंस के बीच बातचीत के सकारात्मक रहने की वजह से पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट में रौनक का माहौल बना रहा। डाओ जोंस 328.69 अंक यानी एक प्रतिशत की उछाल के साथ 33,093.34 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 54.17 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,205.45 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डैक 277.59 अंक यानी 2.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 12,975.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आपको बता दें कि अमेरिका में कर्ज भुगतान संकट को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिकन सांसदों के बीच डील पक्की हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि ये डील अमेरिकी निवासियों के हित में है। इसी तरह रिपब्लिकन केविन मैकार्थी का कहना है कि अमेरिका में खर्च में ऐतिहासिक कमी आई है और इस डील के तहत अगले 2 साल के दौरान गैर रक्षा खर्चों में कटौती करने की बात पर सहमति हुई है। दोनों पक्षों के बीच डेट सीलिंग को लेकर डील हो जाने के बाद अब बुधवार को इस डील को वोटिंग के जरिए पारित किया जाएगा।

अमेरिका में डेट सीलिंग डील हो जाने का असर यूरोपीय बाजारों पर भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान साफ-साफ नजर आया। एफटीएसई इंडेक्स 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,627.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 89.91 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,319.18 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 190.17 अंक यानी 1.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,983.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिका में कर्ज भुगतान को लेकर समझौता हो जाने के बाद आज एशियाई बाजारों में भी आमतौर पर रौनक नजर आ रही है। हालांकि भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारो में से 2 में आज भी स्थानीय वजहों से गिरावट का रुख बना हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स फिलहाल 71.32 अंक यानी 0.38 प्रतिशत टूट कर 18,675.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स भी 0.95 प्रतिशत लुढ़क कर 6,623.57 के स्तर पर आ गया है।

दूसरी ओर एसजीएक्स निफ्टी 172.50 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,720.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 284.69 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,201 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। ताइवान वेटेड इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 140.45 यानी 0.85 प्रतिशत उछल कर 16,645.50 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,213.91 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,558.81 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.48 प्रतिशत मजबूत होकर 1,538.17 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,217.34 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!