होली में डीजे साउंड सिस्टम बजाने पर कार्रवाई करेंः SDPO

मधुबनी- 03 मार्च। बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीपीओ ने सभी थानेदारों को आगामी होली एवं शब-ए-बारात के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसएचओ को खासकर डीजे पर सख्ती के निर्देश देते हुए कहा कि, किसी भी सूरत में डीजे का उपयोग नहीं होने देना है। अगर कोई उपयोग करता है, तो तुरंत डीजे मालिक व उपयोगकर्त्ता के खिलाफ कार्रवाई करें। वहीं, एसडीपीओ ने सभी थानों में प्रतिवेदित एसआर कांड की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और लंबित कांड के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसएचओ को स्पष्ठ रूप से कहा कि, आईओ से रोजाना लंबित केस की जानकारी ले और तय समय पर केस डायरी उपलब्ध कराए। इस दौरान शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाने, सघन वाहन जांच किये जाने,कुर्की जब्ती का तामिला किये जाने,रोको टोको अभियान को गति देने,क्षेत्र से सूचना संग्रह किये जाने का निर्देश दिया। बैठक में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला,बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद,अरेर एसएचओ प्रेमलाल पासवान,खिरहर एसएचओ अंजेश कुमार,हरलाखी एसएचओ अनोज कुमार, साहरघाट एसएचओ धर्मेंद्र कुमार आदि एसएचओ व ओपीध्यक्ष मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!