सिलीगुड़ी- 30 जनवरी। शहर में कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने सोमवार को आवारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी करना शुरू कर दिया है। आज से दागापुर और सिलीगुड़ी डंपिंग ग्राउंड के पास सिलीगुड़ी नगर निगम के सेल्ट होम में नसबंदी का काम शुरू हुआ है। जिसे देखने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव और डिप्टी मेयर रंजन सरकार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नसबंदी कार्य से जुड़े लोगों से बात की।
वहीं इस विषय पर मेयर गौतम देव ने कहा कि शहर ने 25 हजार के लगभग स्ट्रीट डाग है। प्रत्येक कुत्ते पर 1500 रुपये से अधिक का खर्च है।
उन्होंने कहा कि महीने में चार दिन दागापुर और सिलीगुड़ी डंपिंग ग्राउंड के पास नगर निगम के सेल्ट होम में नसबंदी किया जाएगा। कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए न केवल नसबंदी बल्कि लोगों के सहयोग की भी जरूरत है।
