मधुबनी- 05 फरवरी। बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ नेहा कुमारी के अध्यक्षता में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा सहित अनुमंडल के सभी एसएचओ व ओपीध्यक्ष मौजूद थे। बैठक में अपराध पर नकेल,गृहभेदन की घटना के रोकथाम,गश्ती समय पर निकालने,बैंक व एटीएम का समय-समय पर जांच करने,लंबित वारंट का निष्पादन,कुर्की जब्ती का तामिला कराये जाने और कांड के समय पर निष्पादन पर गहन चर्चा की गई। बैठक में एसडीपीओ ने सभी एसएचओ को आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों पर सीआरपीसी की धारा-107 की कार्रवाई करने को कहा, एसडीपीओ ने कहा कि, पूजा के दौरान किसी भी सूरत में डीजे का उपयोग नहीं होगा, अगर कही इसका उल्लघंन पाया गया तो डीजे संचालक और पूजा कमेटी पर कार्रवाई होगी। चोरियों की घटना पर लगाम लगाए जाने के लिए रोको-टोको अभियान को गति देने का निर्देश दिया, कहा कि, जो भी बाजार में संदिग्ध अवस्था में मिले, वैसे लोगों को जरूर रोक कर पूछताछ करें। इससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचेगा। थानेदारों को थाना दिवस का आयोजन कर जमीनी विवाद को निपटारा कराये जाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीपीओ ने सभी थानेदारों से गत माह में प्रतिवेदित कांड की वर्तमान स्थिति और अनुसंधान की जानकारी ली। तथा जल्द से जल्द कांड के निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक गौतम कुमार, अरेर एसएचओ नेहा निधि,खिरहर एसएचओ सुप्रिया कुमारी, साहरघाट एसएचओ अरविंद कुमार आदि एसएचओ मौजूद थे।
