नई दिल्ली- 07 अक्टूबर। चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट की ओर से शिवसेना के ‘धनुष और तीर’ चुनाव चिन्ह पर अपना दावा पेश करने के बाद शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट को शनिवार दोपहर तक जवाब दाखिल करने को कहा है।
उद्धव को संबोधित पत्र में चुनाव आयोग ने 08 अक्टूबर शनिवार दोपहर 02 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस विवाद पर अपने दावे को पेश करने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि अगर उद्धव खेमे की ओर से कोई जवाब नहीं मिलता, तो चुनाव आयोग ‘उचित कार्रवाई’ करेगा।
उल्लेखनीय है कि अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में आगामी उपचुनाव के मद्देनजर शिंदे खेमे ने चुनाव चिन्ह आवंटन की मांग की थी। वहीं 27 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को महाराष्ट्र में ‘असली’ शिवसेना तय करने अनुमति दी थी।
