विधायक डा. मुरारी मोहन मिश्र ने केवटी विस क्षेत्र का उठाया मुद्दा

दरभंगा- 20 मार्च। बिहार विधानसभा के शून्यकाल प्रश्ननोत्तर के दौरान केवटी विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत अरई विरदीपुर पंचायत के अरई ग्राम में रामकरण सहनी के घर से बनौली सीमा मस्सो पाकर तक नदी के तटबंध का मिट्टीकरण किया जाय का मुद्दा उठाया। साथ ही सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या- 16 करती पोखर टोले में तीन कटवन (मुहाड़) पर पुल निर्माण हेतु निवेदन किया और सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत हरपुर पंचायत के हरपुर में डैनी सतकुरवा चौड़ व बलहा चौड़ में लगभग 200 एकड़ में बाढ़ और बरसात का पानी जमा रहने के कारण किसानों को प्रतिवर्ष फसल क्षति होता है। जन हित को देखते हुए उक्त स्थान पर नाला संग स्लूईस गेट का निमार्ण किया जाय सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!