नई दिल्ली- 12 नवंबर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्पणी कर ममता बनर्जी सरकार में मंत्री अखिल गिरि विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं । उनकी विवादास्पद टिप्पणी पर शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए अखिल गिरी को पत्र लिख कर उन्हें लिखित माफी मांगने को कहा है। आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।
उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम में मंत्री अखिल गिरी ने एक सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्प्णी की। उन्होंने कहा, हम लोग किसी को उनकी शक्ल-सूरत से नहीं आंकते। हम राष्ट्रपति की कुर्सी का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं? उनका यह भाषण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।