जयपुर-01 जनवरी। राजस्थान में कोरोना महामारी का संक्रमण एक बार फिर पैर पसार रहा है। राज्य के तीन जिलों में नववर्ष के पहले दिन सोमवार को चार नए संक्रमित सामने आए। राहत यह रही कि पांच संक्रमित रिकवर हुए। इससे सक्रिय मरीज नहीं बढ़ पाए।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जयपुर में दो और सीकर व दौसा में एक-एक नया संक्रमित सामने आया। ये चार मरीज विभिन्न जिलों में 310 सैम्पल्स की जांच में सामने आए। इसके उलट, जयपुर में तीन और अलवर व नागौर में एक-एक संक्रमित रिकवर हुआ। इसके बाद सक्रिय मरीज स्थिर होकर 36 रह गए।
