जेनेवा- 30 अगस्त। रूस पर यूक्रेन के लगातार मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद वहां शिक्षा व्यवस्था तबाह हो गई है। 1300 से अधिक शिक्षण संस्थानों की इमारत या तो खंडहर हो गए हैं या युद्ध की विभीषिका की कहानी बता रहे हैं। यूनिसेफ ने मंगलवार को कहा कि बताया कि रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन के नियंत्रण वाले इलाकों में 1300 से ज्यादा स्कूल तबाह हो गए हैं जबकि सैकड़ों स्कूल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।
रूस ने फरवरी, 2022 में यूक्रेन पर हमला करना शुरू किया था। दोनों देशों के बीच लड़ाई को डेढ़ वर्ष से ज्यादा समय हो गया है। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ के अनुसार, यूक्रेन में लगातार हो रहे हमले के चलते बड़ी संख्या में छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बच्चों ने जो कुछ पढ़ा है, वे भूलने लगे हैं जबकि युद्ध के कारण पड़ोसी देशों में भागे परिवारों के आधे से ज्यादा बच्चों का दाखिला नहीं हो पाया है।
यूनिसेफ ने कहा कि यूक्रेन में पिछले डेढ़ वर्ष से लगातार हो रहे हमलों से स्कूल सीधे प्रभावित हुए हैं। रिहायशी इलाकों में बमबारी के चलते कई स्कूलों को बंद करना पड़ा है।