नई दिल्ली- 31 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की जनता के साथ विश्वासघात किया है।
सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी ने जनता का पैसा खर्च किया लेकिन उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया। इसके साथ पश्चिम बंगाल सरकार ने आपातकालीन निधि से आवंटित 3400 करोड़ रुपये खर्च किए लेकिन नियमों से उलट उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया है। यह लोगों की मेहनत की कमाई का पैसा है, जिसका हिसाब ममता को देना होगा।
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कैग की रिपोर्ट ममता सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करती है। कैग रिपोर्ट में साफ है कि ममता बनर्जी ने जनता का पैसा लूटने की कोशिश की है। ममता बनर्जी ने जनता के विश्वास को तोड़ कर उनके गाल पर करारा तमाचा जड़ा है। हालांकि जब कानून का डंडा जब पड़ता है तो अच्छे – अच्छे भ्रष्टाचारी ठीक हो जाते हैं। उन्होंने कहा ममता के सहयोगी ईडी के साथ सहयोग करने की बजाय सब फरार है। कांग्रेस तो भ्रष्टाचार की जननी है।
गौरव भाटिया ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में कैग ने स्पष्ट कहा है कि पश्चिम बंगाल में सरकारी खर्चे में पारदर्शिता की कमी है। ममता बनर्जी अपनी जबावदेही से भाग रही हैं। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य ने 3.94 लाख करोड़ रुपये में से 2.30 लाख करोड़ खर्च का ब्योरा नहीं दिया। 60 प्रतिशत पैसे के खर्च का हिसाब नहीं दिया गया, जो चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन पैसों का सर्वाधिक इस्तेमाल रोहिंग्या को देने, दंगे कराने के लिए और लोगों को डराने में इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त है लेकिन ममता बनर्जी मस्त है।