मधुबनी- 18 जनवरी। नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों गाड़ी चोर पलक झलकते ही बाईक लेकर फरार हो जाते हैं। ज्यादातर बाईक चोर सीमावर्ती क्षेत्र के गावों के रहते हैं। जो मधुबनी शहर से बाईक चोरी कर नेपाल के क्षेत्रों में बाईक को कम कीमतों पर बेच देते हैं। उक्त बाइकों को शराब के कारोबार में प्रयोग किया जाता है। इधर एक बाइक चोरी की घटना मधुबनी शहर में हुई। मधुबनी शहर निवासी राहुल मिश्रा की बाईक को चोरी कर एक चोर फरार हो रहा था कि उसे लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। तथा नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चोर की पहचान देवधा थाना क्षेत्र के उसराही गांव निवासी राहुल घोष के तौर पर हुई।
नगर थाना पुलिस ने बाईक मालिक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर चोर को मधुबनी कोर्ट में पैशी के बाद जेल भेज दिया।
