[the_ad id='16714']

मधुबनी के नवनिर्वाचित मेयर अरुण राय ने कहा- नगर निगम क्षेत्र के सभी समस्याओं पर होगा कार्य, विकसित शहर में मधुबनी का होगा नाम

मधुबनी- 12 जून। नगर निगम क्षेत्र में इस वर्ष उत्पन्न हुए समस्याओं का निदान किया जाएगा। उक्त बातें नगर निगम के नव निर्वाचित मेयर अरुण राय ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा। श्री राय ने कहा कि नगर निगम की जनता ने अपना कीमती मत देकर मुझे विकास के लिए ही चुना है। उन्होने कहा कि मधुबनी शहर में कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिल रही है, उन समस्याओं में मुख्य तौर पर सड़क,नाला, नल जल,शौचालय,आवास आदि है। जिस पर काम करेंगे। श्री राय ने कहा कि सबसे पहले वार्ड संख्या-01 से लेकर 45 तक का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद एक-एक समस्याओं पर कार्य होगा। इस वर्ष नगर वासियों को सबसे ज्यादा पानी की समस्याओं को लेकर परेशानी उठाना पड़ा है। परंतू अगले वर्ष यह समस्या नगर वासियों को नही उठानी पड़ेगी। जिस वार्ड की जनसंख्या लगभग एक हजार होगी, उक्त क्षेत्र में समरसेवल लगवाया जायेगा। उन्होने कहा कि आवास योजना से बिचोलियों को दुर किया जाएगा। तथा शौचालय निर्माण कार्य को अति आवश्यक समक्षते हुए तेजी के साथ काम होंगे। हम और हमारी टीम भ्रष्टाचारियों पर कड़ी नजर रखेगी। नगर निगम में महिलाओं के कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। मेयर श्री राय ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में वेडिंग जॉन का निर्माण किया जाएगा। जहां नगर के सभी व्यवसाय सब्जी मंडी एवं अनेकों प्रकार के दुकान खोल सकेंगे। मधुबनी में ऐसा कार्य करेंगे कि मधुबनी जिला ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार मधुबनी का नाम होगा। तथा लोग याद रखेंगे कि एक ऐसा भी मेयर 2023 में बना था, जिन्होने नगर निगम के जनता से वादा किया था, उसे पुरा करते हुए मधुबनी निगम क्षेत्र को विकसित बनाने का काम किया। मौके पर पूर्व प्रमुख समषुल हक,प्रशांत कुमार,सुभाष कुमार,अनिल मिर्जा,जावेद इक़बाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!