एक्ट्रेस करीना कपूर खान को बॉलीवुड की फैशन डीवा के तौर पर जाना जाता है। 42 साल की उम्र में भी वह अपने फैशन सेंस से सबका ध्यान खींच लेती हैं। करीना के लुक्स लगातार चर्चा में बने रहते हैं। करीना ने हाल ही में टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर रिएक्ट किया था।
करीना ने हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में उनसे उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर सवाल पूछा। इस पर रिएक्शन देते हुए करीना ने कहा, ”आपको पूरी आजादी है कि किस तरह के कपड़े पहनें या किस तरह का फैशन करें। उर्फी जिस आत्मविश्वास के साथ सबके सामने आती है, उसकी सराहना सभी को करनी चाहिए। मुझे लगता है कि वह बहुत ही शांत लड़की है और बहुत खूबसूरत दिखती है।”
करीना ने आगे कहा, ”सच्चाई यह है कि उर्फी जो चाहती है वही करती है और यही सच्चा फैशन है। जब आप कैज़ुअल होते हैं, तो इस तरह से कपड़े पहनना और सबके सामने दिखना आसान होता है। मुझे उसका आत्मविश्वास पसंद है। मैं खुद एक ऐसी लड़की हूं जिसे खुद पर पूरा भरोसा है। इसलिए मैं उर्फी के आत्मविश्वास की प्रशंसा करता हूं। उन्हें मेरा सलाम।”
उर्फी जावेद इस समय अपने फैशन के कारण चर्चा में हैं। जहां एक तरफ उनके कपड़ों को लेकर काफी आलोचना हो रही है वहीं दूसरी तरफ वह लगातार खुद की टॉपलेस तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। कपड़ों को लेकर ट्रोल होने वालों को उर्फी हमेशा करारा जवाब देती हैं।
