अररिया- 01 सितंबर। अररिया के पूर्व सांसद एवं बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम के भाई सरफराज आलम को बिना तलाक लिए अपने साले मुनाम हुसैन की दूसरी शादी की कोशिश महंगा पड़ा।
घटना बीती देर रात अररिया नगर थाना क्षेत्र के महादेव चौक के पास स्थित एक होटल के पास की है। पहली पत्नी के परिजनों को जब दूसरी शादी होने की जानकारी मिली,तो मौके पर पहुंचकर हंगामा मचाया और इसी दौरान पूर्व सांसद सरफराज आलम की पहली पत्नी के परिजनों के हत्थे चढ़ गए और उनके साथ धक्का मुक्की की गई। जिसका वीडियो अचानक शुक्रवार के दोपहर बाद से तेजी से वायरल होने लगा।
मामले में पहली पत्नी राहत प्रवीण उर्फ सुहानी ने नगर थाना में आवेदन देकर पूर्व सांसद सरफराज आलम सहित 22 नामजदों के खिलाफ आवेदन दिया है।जिसमे बिना तलाक के ही पति मुनाम हुसैन उर्फ गुड्डू की शादी आरोपित एजाज की तलाकशुदा बेटी से कराने के साथ साथ पूर्व सांसद सहित अन्य पर शराब पिए अवस्था में गाली ग्लौज के साथ मारपीट करने और शरीर पर पहने कपड़े को चीरफाड़ कर देने का आरोप लगाया है।
वायरल वीडियो में पूर्व सांसद सरफराज आलम को पकड़ कर ले जाते और घसीटे जाने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सुरक्षित बाहर निकाले जाने की कवायद करते देखा जा रहा है।हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व सांसद सरफराज आलम के समर्थक उन पर हमला करने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन पार्टी के कोई भी स्थानीय नेता मामले पर फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं।देर रात हो नगर थाना पुलिस पूर्व सांसद को भीड़ से निकालते हुए सुरक्षित उनको थाना लेकर आई थी।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात पूर्व सांसद सरफराज आलम अपने परिवार और रिश्तेदार के साथ महादेव चौक स्थित एक होटल पहुंचे थे। जहां उनके साले मुनाम हुसैन उर्फ गुड्डू की शादी हो रही थी।पूर्व सांसद के साले मुनाम हुसैन उर्फ गुड्डू की ये दूसरी शादी थी। पहली शादी फारबिसगंज के सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के डोरिया सोनापुर वार्ड संख्या 12 में हुई थी और पहली पत्नी से उनके दो बच्चे भी हैं।पहली पत्नी से किसी कारण से काफी दिनों से मन मुटाव चलने की बात कही जा रही है। पहली पत्नी को अभी तक छोड़ा नहीं गया।इस बात को लेकर दोनों पक्ष में कई बार ग्रामीण स्तर पर पंचायत भी हुई। लेकिन विवाद सुलझा नहीं। इसी बीच साले गुड्डू की दूसरी शादी स्थानीय होटल में आयोजित हुई थी और निकाह के बाद लड़की की विदाई भी हो गई थी। इसी दौरान पहले पक्ष के लोग विवाह स्थल पर पहुंच गए। उनलोगों ने पूर्व सांसद पर ही दूसरी शादी कराने का आरोप लगाया और उनके साथ धक्का मुक्की करने लगे। तभी इसकी सूचना नगर थाना को मिली तो मौके पर पुलिस टीम पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से पूर्व सांसद को सुरक्षित पुलिस की गाड़ी में बिठाकर वहां से निकाला। हालांकि पूर्व सांसद सरफराज आलम ने इस मामले में कुछ भी नहीं बताया है। इस घटना को लेकर सवाल यह उठता है कि पूर्व सांसद को दो-दो सुरक्षा कर्मी दिए गए हैं।
इसके बावजूद भी इस तरह की घटना हुई है।इतना ही नहीं पूर्व सांसद पर शराब पीने होने के आरोप लगाए गए हैं।ऐसे में नगर थाना पुलिस की कार्रवाई भी शक के घेरे में हैं।फिलहाल पहली पत्नी 22 नामजद सहित अन्य के खिलाफ अररिया नगर थाना में आवेदन दिया है।