बिहार के पंचायत सरकार भवन में जल्द शुरू होगी ई-लाइब्रेरी की सुविधा

अररिया- 04 अगस्त। बिहार सरकार जल्द ही पंचायत में स्थापित पंचायत सरकार भवन में शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ई-लाइब्रेरी का निर्माण करेगी।इसके अलावे पंचायत सरकार भवन में लाइब्रेरी में किताबों के साथ साथ देश दुनिया के खबरों से रूबरू होने के लिए समाचार पत्र का भी व्यवस्था करेगी।जानकारी बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कही।

अररिया में पत्रकारों से बात करते हुए बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने बताया कि पूरे बिहार में 15 सौ पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार है।जहां बिहार सरकार की ओर से शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर लाइब्रेरी स्थापित करने का निर्णय लिया है।जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हुआ है। वहां सरकार ने गांव के हाई स्कूल में इसे स्थापित करने का निर्णय लिया।सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने अगले वित्त वर्ष तक में बिहार के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य पूरा कर लेने का निश्चय किया है। उन्होंने कहा कि सीमांचल के दौरे के क्रम में वे विभागीय कामों की समीक्षा के साथ-साथ त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जान उसे दूर करने की दिशा में प्रयत्नशील हैं। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत जनप्रतिनिधियों के बीच टकराहट को विभाग और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वयं से दूर करने की बात कही।

मौके पर मौजूद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर बैराग ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में ग्रामीण जनप्रतिनिधि जनता से सीधा संवाद करते हैं ऐसे में उनकी मांगे जायज है और उन्होंने मंत्री से ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के निबटारे को लेकर सकारात्मक पहल करने की मांग की। मौके पर पार्टी नेता भोला शंकर तिवारी, इश्तियाक आलम,तपन तिवारी रघुनाथ शर्मा,राजू राय,प्रखंड प्रमुख फारबिसगंज सुरेश पासवान, मुखिया शाद अहमद बबलू,अफसाना हसन,जफरूल हसन,आबिद हुसैन अंसारी,आवेस यासीन सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!