भागलपुर- 11 मार्च। भागलपुर के हसनगंज काली स्थान के पास शनिवार को नवनिर्मित सूर्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में यह दूसरा सूर्य मंदिर है, जिसका आज प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भागलपुर भी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। स्मार्ट सिटी योजना और अन्य तरह के विकास के कार्यों से भागलपुर भी तेजी से बढ़ रहा है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के सागर की किशोरी वैष्णवी का प्रवचन यहां तीन दिनों तक चलेगा। प्रवचन देने आई कथावाचक का कहना है कि वह इससे पहले भी भागलपुर आ चुकी हैं। उन्हें यह शहर बहुत अच्छा लगता है। यहां के लोग उनकी कथा को सुनते भी हैं। उनका कहना था कि यहां लोग उनकी कथा को सुनकर उसको आत्मसात करेंगे। इस अवसर पर मेयर डॉ वसुंधरा लाल, राजद नेता अरूण साह सहित आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।
