ढाका- 19 मार्च। बांग्लादेश में एक यात्री बस के खाई में गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गई और 26 से अधिक घायल हो गए।
शिबचर हाइवे पुलिस के स्थानीय अधिकारी अब्दुल्लाहेल बाकी ने बताया कि यह हादसा राजधानी ढाका से करीब 63 किलोमीटर दक्षिण मदारीपुर जिले में रविवार सुबह साढ़े सात बजे हुआ। 14 यात्रियों की मौके पर और घायलों में से तीन की स्थानीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।