पटना- 01 फरवरी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि समाधान यात्रा के दौरान बजट को ठीक से नहीं देख पाया हूं। तय कार्यक्रम था। पटना में रहने से तो पूरा बजट देखता ही था। लौटकर जाएंगे तो देखेंगे बजट को पूरा लेकिन अभी तक जो बजट में घोषणा की गई है उसमें बिहार के लिए कुछ भी नहीं है।
सीएम ने कहा कि राज्यों की बैठक में हमने अपनी ओर से केंद्र से जो मांग की थी, वह बजट घोषणा में पूर्ण नहीं हुआ है। सीएम के साथ समाधान यात्रा कर रहे वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अभी तक जो बजट में आया है उसमें बिहार के लोगों की कोई भी अपेक्षा पूर्ण नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जो चाह रही थी, इस बजट में एक भी चीजों की घोषणा आम बजट में नहीं की गई है।
