जम्मू- 01 फरवरी। शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को निराशाजनक बताता है। पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय से गुरूवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि इस बजट में जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए कुछ भी नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के लिए किसी विशेष पैकेज की घोषणा नहीं है, बेरोज़गारी, महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कोई रोड मैप नहीं है। पैट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की उम्मीदें लगाए बैठी आम जनता समेत गृहणियों को भी घरेलू गैस तथा खादय पदार्थों में कोई राहत की घोषणा नहीं होने से निराशा हाथ लगी है। साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस बजट से भारी निराशा हुई है।
