मधुबनी- 04 जनवरी। बेनीपट्टी नगर पंचायत के कालिदास डीह पर पीडीएस विक्रेताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष गंगा प्रसाद साह के अध्यक्षता में हुई। बैठक में चल रहे पीडीएस विक्रेताओं के आंदोलन पर गहन चर्चा की गई। वहीं, आगामी 16 जनवरी को आंदोलन के तहत दिल्ली कूच करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। पीडीएस विक्रेताओं ने बताया कि पीडीएस विक्रेताओं के मांग पर सरकार को स्पष्ट निर्णय लेना होगा। जबतक उनलोगों की मांग पर निर्णय नहीं होता, तबतक वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे। पीडीएस विक्रेताओं ने आंदोलन के दौरान पूरी तरह से एकजुट रहने का आह्वान किया। बैठक में सुनीता कुमारी, राज रमन प्रसाद,कविता देवी,मुकेश पंडित, दिनेश राम,विनय झा,दीपक झा मंटू,सुकेश झा,मणिभूषण मिश्रा,पवन पाठक,मो.नौशाद,दिलीप दास,अंजू कुमारी, राधेश्याम यादव,राजेश पासवान,शिवजी नायक,रामएकबाल राम,प्रभात यादव, रीता कुमारी,ललित यादव,महिमा कांत झा,नीलम कुमारी, सरिता देवी,सुमेरा खातून आदि थे।
