काठमांडू- 12 मार्च। नेपाल के पूर्वी राज्य का नाम कोसी प्रांत करने के विरोध में जातीय समूहों के आम हड़ताल और बंद के आह्वान का आज (रविवार) व्यापक असर दिखाई पड़ रहा है। कोसी क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है।
लिम्बुवान के नाम पर हड़ताल का आह्वान करने वाली किरात संघर्ष समिति ने कोसी प्रांत के 14 जिलों में आम हड़ताल की घोषणा की हैं। यह जिले झापा, मोरंग, सुनसरी, धनकुटा, पांचथर, इलम, तपलेजुंग, सोलुखुम्बु, भोजपुर, खोटांग, संखुवासभा, उदयपुर, तेरहाथुम और ओखलढुंगा हैं । आज इन सभी जिलों के बाजार बंद हैं। यह नए नामकरण का एक सप्ताह से विरोध कर रहे हैं। इनकी मांग है कि प्रांत के नाम किरात या लिम्बुवान रखा जाए।
उल्लेखनीय है कि कोसी नदी नेपाल के पूर्वी भाग बहती है। यह तिब्बत से नेपाल होते हुए भारत की ओर जाती है। नये नाम का प्रस्ताव 01 मार्च को राज्य विधानसभा के दो-तिहाई से अधिक सदस्य पारित कर चुके हैं। कोसी प्रांत भारत के पश्चिम बंगाल और सिक्किम से जुड़ा हुआ है।