मधुबनी- 19 जनवरी। जयनगर किसान भवन में गुरुवार को नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षदों का कार्यालय प्रवेश आगमन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू वरिष्ठ नेता राम विनोद सिंह एवं संचालन पूर्व मुखिया डॉ. दिलीप झा ने किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में राज्य में क्रांति आई है। महिलाओं को सम्मान और आत्म निर्भर बनने का अवसर मिला है। आज महिलाएं घर से निकल कर परिवार का भरण-पोषण कर रही है। बहुत खुशी हो रही है कि जयनगर नगर पंचायत में भी महिला प्रतिनिधि का भागीदारी अच्छी है। उन्होंने मुख्य पार्षद समेत सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को कहा कि जनता ने आप पर विश्वास कर आपको इस पद पर भेजा है। जनता के विश्वास को पूरा कर विकास कार्य योजनाओं पर ध्यान देना होगा। सासंद रामप्रीत मंडल ने कहा कि मैं जयनगर के विकास के प्रति हमेशा तत्पर रहा हूं। लगातार चैथी बार मुख्य पार्षद पद पर कैलाश पासवान विराजमान हुए हैं। कुछ तो बात जरूर है। इस लिए जयनगर की जनता ने इन्हें पुनः मौका दिया है। एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने कहा कि जयनगर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की ये जोड़ी है। ये उम्मीद की जा रही है कि जयनगर का सपना पूरा होगा। पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि हमारे पुरखों ने संजोग सपना दिखे हैं। जो समाज ने आपको इस पद पर भेजा है।आप उन सपनों को पूरा करने का प्रयास करेगें। नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने मुझे जो विश्वास के के साथ मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। मैं उसे पूरा करेगें। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का साथ लेकर जयनगर का सपना और विकास किया जाएगा। उन्होंने मंच पर उपस्थित स्थानीय सांसद रामप्रीत मंडल से जयनगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक बाईपास सङक निर्माण की मांग की। शहर में जाम और जल जमाव की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पहल किया जाएगा। कार्यक्रम को भाजपा एमएलसी घनश्याम ठाकुर, राजद पूर्व विधायक सीताराम यादव, जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत, फुलपरास मुख्य पार्षद धर्मेंद्र साह, उप मुख्य पार्षद श्रीमती माला देवी अधिवक्ता चंदेश्वर प्रसाद, अरविंद तिवारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, भुषण सिंह, शिव शंकर ठाकुर, प्रीतम बैरोलिया,समेत अन्य ने संबोधित किया। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इंद्र कुमार मंडल, जय नारायण यादव, तजमुल हुसैन,शम्भु गुप्ता,अरुण गुप्ता,पूर्व मुखिया असलम अंसारी,मो. जाबिर, अनुरंजन सिंह,राम बाबू कामत,संतोष साह,उद्धव कुंवर,हिरा मांझी,अधिवक्ता श्याम किशोर सिंह,प्रदीप कुमार यादव,राजेश सिंह, मो अकबर, विनय कुमार सिंह, पवन सिंह,वार्ड पार्षद सह पत्रकार हनुमान मोर, शिवजी पासवान,रीना गुप्ता,राधा देवी समेत अन्य मौजूद थे। इसी क्रम में मंत्री शीला मंडल,सांसद रामप्रीत मंडल एवं पूर्व विधायक सीताराम यादव समेत अन्य ने संयुक्त रूप से फिता काट कर कार्यालय में प्रवेश किया। सभी अतिथियों एवं सभी सम्मानित नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पाग,शाॅल एवं माला पहना कर बुके देकर सम्मानित किया गया।
