रांची- 16 मई। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार देर शाम रिम्स में भर्ती कराया गया है। सिर दर्द, चक्कर आने सहित अन्य परेशानियों की शिकायत के बाद उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से रिम्स में भर्ती कराया गया है।
रिम्स के अधीक्षक डॉ. हीरेंद्र बिरुआ ने बताया कि पूजा सिंघल को फिलहाल न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ सुरेंद्र की देखरेख में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि मॉनिटरिंग के बाद पूजा सिंघल को पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है। डॉ सुरेंद्र ने बताया कि बुधवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकेगा।
इससे पहले पूजा सिंघल को सितंबर महीने में सीने में दर्द की शिकायत के साथ रिम्स में भर्ती कराया गया था। वहीं, दिसंबर महीने में सिर दर्द की शिकायत के बाद उन्हें भर्ती किया गया था।
