नागालैंड में जदयू विधायक ने नीतीश की पलटीमार राजनीति के नक्शे-कदम का अनुसरण किया: सम्राट चौधरी

पटना- 09 मार्च। नागालैंड में जदयू की ओर से भाजपा को समर्थन देने पर भाजपा ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। गुरुवार को बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नागालैंड में जदयू विधायक ने नीतीश की पलटी मार राजनीति के नक्शे-कदम का अनुसरण कर ही भाजपा गठबंधन की सरकार को समर्थन दिया है।

नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नागालैंड के मामले में जदयू नेतृत्व का भाजपा पर आरोप दरअसल ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ वाली कहावत को चरितार्थ करने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अतिमहत्वाकांक्षा में जदयू का अस्तित्व बिहार में भी नहीं बचने वाला है।नीतिविहीन, सिद्धांतहीन राजनीति का खामियाजा अन्ततः जदयू के विसर्जन के रूप में नीतीश कुमार को भुगतना होगा।

उन्होंने कहा कि जदयू नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा पर आरोप लगाने से पहले अपनी पलटी मार सिद्धांतविहीन राजनीति की समीक्षा करनी चाहिए। केवल दीवारों पर महात्मा गांधी के 7 आदर्श वाक्यों को लिखवाने से नहीं बल्कि उसके अनुरूप आचरण करने से राजनीतिक शूचिता कायम रहती है। नीतीश कुमार ने हमेशा से धोखे और तिकड़म की राजनीति की है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!