पटना- 22 जुलाई। राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम गुरुवार को आने के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी लेकिन तेजस्वी ट्वीट पर यूजर्स के सवालों के घेरे में आ गये। इस ट्वीट के बाद तेजस्वी यादव जमकर ट्रोल हुए।
तेजस्वी के बयान को याद दिलाते हुए यूजर्स ने तेजस्वी को घेरे में ले लिया और कहा कि अब ये मूर्ति बोलेगी भी! उन्हें ट्रोल करते हुए एक दूसरे यूजर ने लिखा कि हमने कभी उन्हें बोलते नहीं सुना। अब ध्यान से सुन लेना, वे बोलेंगी। एक ने लिखा है कि कैसा लग रहा है। बिना वोट दिए एक मूर्ति को बधाई दे रहे। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आप एक मूर्ति को बधाई दे रहे हैं, भूल गए क्या अपने ही शब्द को।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने द्रौपदी मुर्मू को मूर्ति बता दिया था।