बेतिया- 28 जनवरी। बेतिया पुलिस जिला के शिकारपुर थाना के ब्लॉक रोड स्थित कुरैशी मुहल्ले में शनिवार को धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक अमेरिकी नागरिक समेत पांच लोगो को पुलिस ने हिरासते में लिया है। सभी पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है।
थानाध्यक्ष रामश्रय यादव ने आज बताया कि नरकटियागंज के ब्लॉक रोड स्थित कुरैशी मुहल्ले के एक एनजीओ द्वारा संचालित सिलाई सेंटर में अमेरिकी नागरिक के ठहरने व धर्मातंरण की सूचना पर पुलिस को भेजा गया था। सिलाई सेंटर में काम करने वाले साठी थाना के बिजबनिया गांव के मुबारक हुसैन, , धोबनी गांव निवासी नईम मिया, मानपुर थाना के चौहट्टा गांव निवासी हैदर अली समेत दिल्ली के विपीन कुमार को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। साथ ही अमेरिकी नागरिक डेविड इलियट के पासपोर्ट की भी जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि उक्त अमेरिकी नागरिक उक्त सिलाई सेंटर में किस उद्देश्य से आया है।
उन्होने बताया कि पूछताछ में अमेरिकी नागरिक ने बताया है कि वह चमड़े व इलेक्ट्रॉनिक सामानो का बिजनेस करता है।हालांकि उसके कमरे से उत्तेजक दवाईया भी मिली है। मामले की हर पहलू की जांच की जा रही है। धराये लोगो के बारे में वरीय अधिकारियो को अवगत कराते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। मुहल्ले के लोगो ने बताया कि उक्त अमेरिकी नागरिक दो चार दिनो से उक्त सिलाई सेंटर में रूका हुआ था वही मामला आज उजागर हुआ है।
